यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2022 कैसे देखें | ऑनलाइन आवेदन करें Old Age pansion onlin registration 2022

  

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2022 कैसे देखें | ऑनलाइन आवेदन करें Old Age pansion onlin registration 2022

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2022:- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी वृद्ध/बुजुर्गों के लिए एक पेंशन योजना की घोषणा की है। जिसका नाम “यूपी वृद्धा पेंशन योजना” है। इस योजना के तहत प्रदेश के वो सभी बुजुर्ग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, सरकार उनको महीने के हिसाब से कुछ धनराशि पेंशन के रूप में देगी। सरकार की UP Vridha Pension Yojana 2022 से करोड़ो बुजुर्ग लोगो को सीधे लाभ मिलेगा। उनको फिर किसी और के ऊपर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन करने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा दी गयी हैं। पहले की तरह पेंशन योजना के आवेदन हेतु अब लोगो को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि सरकार ने सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है।


अगर आप भी यूपी राज्य के निवासी हैं और UP Vridha Pension के पात्र भी हैं तो जल्द ही योजना का आवेदन फॉर्म भरकर योजना का लाभ उठाइए। हम आपको वृद्धा पेंशन का ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रोसेस अपने इस लेख के माध्यम से बताने जा रहें हैं। योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख से जुड़े रहिये।

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2022 – UP Vridha Pension Yojana

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी बुजुर्गों के लिए Pension Yojana का शुभारम्भ किया गया हैं। इस योजना का नाम “वृद्धा पेंशन योजना” है। उत्तर प्रदेश की इस योजना ने बहुत सारे बुजुर्गो के जीवन को बहुत आसान बना दिया है। इतना आसान नहीं होता एक वृद्ध के लिए ढलती उम्र में काम करना और बिना काम के उनके पास रोज़मर्रा के खर्चे के लिए पैसे नहीं आ पाते। कुछ लोग तो ऐसे भी है जो अपने वृद्ध माता पिता को खर्चे की वजह से ही उनको वृद्धाश्रम में छोड़ के आ जाते हैं। जिस उम्र में उनको अपने परिवार के साथ रहना चाहिए लोग उनको थोड़े से धन की वजह से ही अपने से दूर कर देते है।ऐसे में सरकार ही उनकी एक मात्र मददगार होती है। UP Vridha Pension Yojana के तहत योग्य नागरिक को सरकार 500 रुपये प्रति तीन महीने में देती है। यह रकम पेंशन पाने वाले वृद्ध के बैंक खाते में हर 3 महीने में डाल दी जाती है। जो भी बुजुर्ग यूपी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनको इसके लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा जो कि ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है। सरकार हर साल एक लिस्ट निकालती है जिसमे उन सभी बृद्ध लोगो का नाम होता है जो इस योजना के योग्य होते हैं या पात्र होते हैं, अभी यूपी सरकार ने vridha pension list उत्तर प्रदेश 2022 जारी की है। जिसमे नाम कैसे चेक करना है आपको इस लेख में बताया जा रहा है, पूरी जानकारी पाने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme 2022

Vridha Pension yojna उत्तर प्रदेश के लिए आवेदन करने के लिए कोई समय सीमा नहीं है। आवेदनकर्ता किसी भी समय इसके लिए आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Old Age Pension Scheme up के बारे में सारी जानकारी को उपलब्ध करा रहे हैं। जिन योग्य लोगो ने इस योजना का आवेदन फॉर्म अभी तक नहीं भरा है वो नीचे दिए हुए simple स्टेप्स को फॉलो कर के इस योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म को भरने से पहले आइये जान लेते हैं कि इसके लिए सरकार ने क्या योग्यता निर्धारित की है और उसके लिए कौन-कौन से प्रमाण पत्र लगेंगे।

vridha pension uttar pradesh योजना की योग्यता

सबसे पहली योग्य तो ये है कि आवदेक को उत्तर प्रदेश का नागरिक होना पड़ेगा।

  1. UP Vridha Pension Yojana में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 60 साल या फिर इस से अधिक की होनी चाहिए।
  2. आवेदक के पास अपना खुद का आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. यूपी वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए बुजुर्ग नागरिक का किसी भी बैंक में एक अकाउंट होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास तहसीलदार द्वारा आय-प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  5. आवेदक बुजुर्ग नागरिक के पास बी0पी0एल0 सूची 2002 नं0 / एस0एस0सी नम्बर होना चाहिए। इसके आधार पर वह वृद्धा पेंशन योजना हेतु सरलता से आवेदन कर सकते है।

 क्रमांक 

वृद्धा पेंशन योजना के सम्बन्ध मैं 

 लाभार्तियों की संख्या 

जारी की गयी धनराशि (करोंड़ मैं )

 01.

 क़्वार्टर (1)

55,97,245 

 834.21/-

 02.

 क़्वार्टर (2)

55,56,773 

 834.29/-

 03.

 क़्वार्टर (3)

55,99,998 

 853.40/-

 04.

 क़्वार्टर (4)

 0

 0.00/-


  कुल योग -

 -

 2521/-

 उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे

जो भी बुजुर्ग Vridha Pension online up का आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आवेदन करें। योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जानने के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइये इन स्टेप्स के माध्यम से वृद्धा पेंशन योजना की अप्लाई प्रोसेस जानते हैं –



















तो दोस्तों जैसे की आपने इस लेख में जाना यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2022 कैसे देखना है और उत्तर प्रदेश vridh pension yojana आवेदन फॉर्म कैसे भरे, अगर आपकी उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर हमे मैसेज करके संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जायेगा। आइये जांनकारी प्राप्त करने के हेल्पलाइन नंबर 18004190001 पर सम्पर्क करें

0 Comments